गोरखपुर लिंक रोड के लिए भूमि अधिग्रहण का काम शीघ्र पूरा हो: योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने औद्योगिक विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को गोरखपुर लिंक रोड़ के लिए भूमि अधिग्रहण का काम शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिये है;

Update: 2018-09-03 16:46 GMT

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने औद्योगिक विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को गोरखपुर लिंक रोड़ के लिए भूमि अधिग्रहण का काम शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिये है। 

योगी ने आज  यहां गोरखनाथ मंदिर में औद्योगिक विकास प्राधिकरण और निर्माण एजेंसी के अधिकारियों की आयोजित बैठक में कहा कि लखनऊ से गाजीपुर तक बनने वाली छह लेन के पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से गोरखपुर लिंक रोड़ को जोड़ने के लिये भूमि अधिग्रहण का काम शीघ्र पूरा किया जाये।

गोरखपुर लिंक रोड़ के पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से जुड़ जाने से यहां के लोगों के लिये दूसरे जिलों की यात्रा आसान हो जायेगी तथा नया औद्योगिक शहर भी बसाया जा सकेगा। उन्होंने अधिकारियों से इसे लेकर अब तक की प्रगति की जानकारी भी हासिल की।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने बुन्देलखंड एक्सप्रेस-वे को लेकर चल रही तैयारियों की समीक्षा की और उसका निर्माण कार्य जल्द से जल्द शुरू करने का निर्देश भी अधिकारियों को दिया।

बैठक में मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव अवनीश अवस्थी समेत कई प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे।

Full View

Tags:    

Similar News