चारा घोटाला मामले  में लालू को कल सुनाई जाएगी सजा

हुचर्चित अरबों रुपये के चारा घोटाले के नियमित मामले 64ए/96 में दोषी करार दिये गये लालू प्रसाद यादव समेत पांच अभियुक्तों की सजा के बिंदुओं पर सीबीआई की विशेष अदालत में आज सुनवाई पूरी हो गई।;

Update: 2018-01-05 16:30 GMT

रांची। बहुचर्चित अरबों रुपये के चारा घोटाले के नियमित मामले 64ए/96 में दोषी करार दिये गये राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष एवं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव समेत पांच अभियुक्तों की सजा के बिंदुओं पर केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष अदालत में आज सुनवाई पूरी हो गई।

सीबीआई के विशेष न्यायाधीश शिवपाल सिंह की अदालत में देवघर कोषागार से अवैध निकासी के मामले 64ए/96 में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से यादव, पूर्व सांसद आर. के. राणा, पूर्व भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी फूलचंद सिंह एवं महेश प्रसाद और ट्रांसपोर्टर राजराम जोशी की सजा के बिंदुओं पर सुनवाई पूरी हो गई।

बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग पर यादव के साथ मौजूद उनके अधिवक्ता ने अदालत से प्रार्थना करते हुये कहा कि उनके मुवक्किल वृद्ध हैं, हाल ही में उनकी ओपेन हर्ट सर्जरी हुई है और वह कई अन्य बीमारियों से ग्रसित हैं। ऐसे में उनकी उम्र और हालत को ध्यान में रखते हुये उन्हें कम से कम सजा देने पर विचार किया जाये। 

उल्लेखनीय है कि विशेष अदालत में कल ‘के’ अल्फाबेट तक के नाम के अभियुक्तों की सजा के बिंदुओं पर ही सुनवाई हुई थी। इसलिए इस मामले में अन्य अभियुक्त भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के पूर्व अधिकारी बेक जुलियस, ट्रांसपोर्टर गोपीनाथ दास एवं ज्योति कुमार झा, पूर्व सांसद जगदीश शर्मा और अधिकारी कृष्ण कुमार प्रसाद की सजा के बिंदुओं पर सुनवाई की गई थी।
 

Tags:    

Similar News