लालू को झूठे मुकदमे में फंसाया गया: राबड़ी
बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने आज कहा कि विपक्षी दलों ने घबरा कर राष्ट्रीय जनता दल (राजद)के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार के खिलाफ झूठा मुकदमा करवाया है।;
पटना। बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने आज कहा कि विपक्षी दलों ने घबरा कर राष्ट्रीय जनता दल (राजद)के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार के खिलाफ झूठा मुकदमा करवाया है।
राजद विधानमंडल दल की नेता राबड़ी देवी ने यहां दस सर्कुलर रोड स्थित अपने सरकारी आवास पर पार्टी के सांसद, पूर्व सांसद, विधायक, पूर्व विधायक, विधान पार्षद, पूर्व विधान पार्षद, प्रदेश कार्य समिति के सदस्य, जिलाध्यक्षों, प्रखंड अध्यक्षों और विभिन्न प्रकोष्ठों के अध्यक्षों को संबोधित करते हुए कहा कि बदले हुए हालात में पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं और नेताओं को एकजुट होकर ऐसी शक्तियों का मुकाबला करने की जरूरत है। झूठे मामले में राजद अध्यक्ष और उनके परिवार को फंसाया गया है।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि विरोधी यह अच्छी तरह से समझते हैं कि राजद अध्यक्ष के रहते लोगों में उनकी पैठ नहीं हो सकती और इसी का नतीजा है कि झूठे मामले में यादव को फंसाया गया है।
यादव ने गरीबों और बेसहारा लोगों को उनके अधिकारों की रक्षा के लिए आवाज दी है, इससे पहले गरीब लोगों को कुर्सी और खटिया पर बैठने नहीं दिया जाता था। उन्होंने कहा कि यादव का गरीबों की आवाज बनना कुछ लोगों को अच्छा नहीं लगा और एकजुट होकर उन्हें झूठे मामले में फंसा दिया।
राबड़ी देवी ने कहा कि उनके दस सर्कुलर रोड स्थित आवास पर भी छापेमारी गयी लेकिन कोई सबूत नहीं मिला। उन्हें और परिवार के लोगों को भी झूठे मामले में भी फंसाने का साजिश की गई।
उन्होंने कहा कि यादव की गैर मौजूदगी में बिहार के लोग पूरी एकजुटता से उनके साथ खड़े हैं।राजद अध्यक्ष का संदेश बिहार के प्रत्येक गांव और घर-घर तक पहुंचाने का जो संकल्प लिया गया है उसे हर हाल में पहुंचाना होगा । यदि उनका संदेश कुछ कम भी हुआ तो कार्यकर्ता उसे छपवाकर लोगों को उपलब्ध कराने में सहयोग करें।