सीबीआई अदालत में पेश हुए लालू
अरबों रुपये के बहुर्चिचत चारा घोटाला के एक मामले में संयुक्त बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राजद अध्यक्ष लालू प्रयाद यादव ने आज यहां केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष अदालत में पेश हुये;
रांची। अरबों रुपये के बहुर्चिचत चारा घोटाला के एक मामले में संयुक्त बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रयाद यादव ने आज यहां केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष अदालत में पेश हुये।
श्री यादव ने चारा घोटाला के नियमित मामले 64ए/96 में शिवपाल सिंह के अदालत में अपनी उपस्थिति दर्ज करायी।
राजद अध्यक्ष की ओर से इस मामले में आर. ए. विश्वास की गवाही भी करायी गयी।
उल्लेखनीय है कि चारा घोटाले के एक मामला देवघर कोषागार से 97 लाख रुपये से अधिक की निकासी का है। अब इस मामाले की सुनवाई 21 सितम्बर को होगी।
श्री यादव ने अदालत से वापस लौटने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी पर सृजन घोटाला मामले में प्राथमिकी दर्ज होनी चाहिए।