चारा घोटाला मामले में हाजिर हुए लालू प्रसाद यादव
सिंगापुर से किडनी ट्रांसप्लांट करवा कर वापस आने के बाद बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव चारा घोटाले से जुड़े एक मामले में पटना स्थित केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष अदालत में आज हाजिर होकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।;
पटना : सिंगापुर से किडनी ट्रांसप्लांट करवा कर वापस आने के बाद बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव चारा घोटाले से जुड़े एक मामले में पटना स्थित केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष अदालत में आज हाजिर होकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
चारा घोटाला के मामलों की सुनवाई के लिए पटना व्यवहार न्यायालय में गठित सीबीआई की विशेष अदालत के न्यायाधीश महेश कुमार की अदालत में बुधवार को श्री यादव अपने वकील सुधीर कुमार सिन्हा और एजाज हुसैन के साथ हाजिर हुए। सीबीआई की ओर से आज मामले में किसी भी गवाह को पेश नहीं किया गया था इसलिए करीब एक घंटे तक न्यायालय कक्ष में रहने के बाद श्री यादव वापस लौट गए।
श्री यादव की सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट करवाने के बाद इस मामले में आज पहली बार सशरीर हाजरी थी। इस अदालत से भी श्री यादव को इलाज के लिए सिंगापुर जाने की अनुमति मिली थी। अदालत ने सीबीआई को अपने गवाह पेश करने के लिए मामले में 27 सितंबर 2023 की अगली तिथि निश्चित की है।
मामला भागलपुर के बांका उप जिला कोषागार से पशुपालन विभाग में फर्जी विपत्रों के आधार पर लगभग 45 लाख रुपये की अवैध निकासी का है। इस मामले में आरसी 63 (ए) 1996 के रूप में प्राथमिकी दर्ज करने के बाद सीबीआई ने जांच की और श्री यादव समेत 44 लोगों के खिलाफ विशेष अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया था। आरोपितों में कई तत्कालीन मंत्री, विधायक एवं भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं।
वर्तमान में कई आरोपितों की मृत्यु हो चुकी है, जिसके बाद अभी 18 लोगों के खिलाफ सुनवाई की जा रही है। आज अदालत में श्री यादव समेत तीन लोग सशरीर उपस्थित थे। मामला सीबीआई की ओर से गवाही पेश करने के लिए लंबित है। इस मामले में सीबीआई अब तक 83 गवाहों का बयान न्यायालय में कलमबंद करवा चुकी है।