लालू का मोदी पर तंज, कहा ऐ हट बुड़बक, तेरा ध्यान किधर है, रडार इधर है

लालू यादव ने कहा कि ऐ हट बुड़बक, तेरा ध्यान किधर है, रडार इधर है;

Update: 2019-05-12 16:49 GMT

नई दिल्ली। चुनावी मौसम में नेता अक्सर ऐसे बयान देते हैं, जो चर्चा का विषय बनते हैं। इस बार भी लोकसभा चुनाव में अजीबो-गरीब बयानों की बाढ़ है। जहां एक तरफ बीजेपी के नेता बेतुकी बातें कर रहे हैं, तो वहीं खुद पीएम मोदी भी बोलते-बोलते रडार पर ऐसी राजनीति छेड़ बैठे, जिसपर विपक्ष पीएम मोदी पर हमलावर है।

चुनावी रैली हो, या फिर कोई इंटरव्यू हो। इतिहास से लेकर वर्तमान और भविष्य की बात कर पीएम मोदी जनता के सामने ऐसी हवा बनाते हैं जो शायद ही कोई कर पाए, लेकिन अपनी इस कला में कई बार खुद की ही किरकरी करवा बैठते हैं। अब पीएम मोदी के रडार वाले बयान को लेकर राजनीतिक पारा गरमा गया है। कांग्रेस के साथ-साथ आरजेडी प्रमुख लालू यादव ने पीएम मोदी पर ट्वीट वार किया। उन्होंने लिखा कि ऐ हट बुड़बक, तेरा ध्यान किधर है, रडार इधर है’।

ऐ हट बुड़बक,

तेरा ध्यान किधर है, रडार इधर है।

— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) May 12, 2019


 

जिस रडार वाले बयान को लेकर राजनीति में रार छिड़ी है, दरअसल वो कुछ दिन पहले पीएम मोदी ने एक इंटरव्यू में दिया था। उन्होंने कहा था कि ‘एयर स्ट्राइक के दिन मौसम ठीक नहीं था, उस दिन विशेषज्ञों का मानना था कि स्ट्राइक दूसरे दिन की जाए, लेकिन मैंने उन्हें सलाह दी कि वास्तव में बादल हमारी मदद करेंगे और हमारे लड़ाकू विमान रडार की नजरों में नहीं आएंगे।

बस पीएम के इस बयान के आने की देरी थी, फिर क्या था विपक्ष के हाथ वो मौका लगा जिसपर उन्होंने स्ट्राइक पर सियासत कर पीएम को ही अपनी रडार पर ले लिया। कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया कि जुमला ही फेंकता रहा पांच साल की सरकार में, सोचता था क्लाउडी है मौसम, नहीं आउंगा रडार में। ना सिर्फ कांग्रेस बल्कि एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भी पीएम के इस बयान पर फिरकी ली।

उन्होंने लिखा कि आपकी बातों में रोजगार, अर्थव्यवस्था, औद्योगिक विकास और कृषि संकट के अलावा हर बात का फार्मूला होता है। जारी रखें मित्रों ये पहला मौका नहीं है जब विपक्ष ने पीएम के बयान को लपककर बवाल मचाया हो।

उनका चौकीदार वाला बयान तो अब चोर तक पहुंच गया है, जिसपर अबतक बीजेपी बचाव की मुद्रा में है अब रडार वाले बयान पर वो विपक्ष की रडार से कैसी बचेगी देखना दिलचस्प होगा।

Full View

Tags:    

Similar News