लखावत ने आज पैनोरमा भवन का शिलान्यास किया
राजस्थान के अलवर में भृतहरि पर चार करोड 75 लाख रूपये की लागत से पैनोरमा बनाया जायेगा।;
By : एजेंसी
Update: 2018-02-24 16:22 GMT
अलवर । राजस्थान के अलवर में भृतहरि पर चार करोड 75 लाख रूपये की लागत से पैनोरमा बनाया जायेगा।
धरोहर संरक्षण प्राधिकरण के अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत ने आज पैनोरमा भवन का शिलान्यास किया। इस अवसर पर विधायक तथा कई गणमान्य लोग मौजूद थे।
श्री लखावत ने बताया कि पैनोरमा में भृतहरि के जीवन को 2डी, 3डी मल्टीमीडिया के जरिये दिखाया जायेगा। उन्होंने बताया कि भाजपा सरकार महापुरूषों एवं संस्कृति के रक्षकों के संदेश को जन जन तक पहुंचाने का काम कर रही है।