रायबरेली में आग से लाखों रुपये का सामान जलकर राख

आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है;

Update: 2018-12-05 13:20 GMT

रायबरेली। उत्तर प्रदेश में रायबरेली के गुरुबख्शगंज चौराहे पर स्थित दुकान में शॉर्ट सर्किट से लगी आग में लाखो रुपये का सामान जलकर राख हो गया।

पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि गुरूबख्शगंज चौराहे के पास बिलहुमऊ मजरे गोझरी निवासी दानबीर सिंह किराना के थोक व्यापारी हैं।

दुकान से मंगलवार रात मेें धुआं निकलता दिखायी देने पर लोगों ने इसकी सूचना दमकल विभाग को दी।

उन्होने बताया कि अग्निशम दल के मौके पर पहुंचने तक दुकान में रखा लाखों रूपये मूल्य का सामान जलकर राख हो गया था।

दल ने करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। 

Full View

Tags:    

Similar News