लाखों रुपये की धोखाधड़ी का मामला दर्ज

गुजरात में अहमदाबाद शहर के नवरंगपुरा क्षेत्र में गुरुवार को तीन लोगों के खिलाफ लाखों रुपये की धोखाधडी का मामला दर्ज किया गया

Update: 2018-12-14 00:04 GMT

अहमदाबाद। गुजरात में अहमदाबाद शहर के नवरंगपुरा क्षेत्र में गुरुवार को तीन लोगों के खिलाफ लाखों रुपये की धोखाधडी का मामला दर्ज किया गया।

पुलिस ने बताया कि आठ लोगों ने मुकेश कटारा, ओमप्रकाश तोमर और छगनजी ठाकोर के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है कि तीनों ने मिलकर उन्हें कम समय में रुपये दोगुना करवाने का लालच दिया और उनसे कुल 23 लाख आठ हजार रुपये ले कर न तो उनके रुपये दोगुना करवाए और न ही मूल रकम लौटाई। 

पुलिस ने मामला दर्ज करके आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। 

Full View

Tags:    

Similar News