बैंक वैन से लाखों की लूट

बिहार में बेगूसराय जिले के तेघड़ा थाना क्षेत्र में आज दिनदहाड़े सशस्त्र अपराधियों ने यूनाईटेड बैंक ऑफ इंडिया के कैश वैन से बीस लाख रुपये लूट लिये;

Update: 2017-09-25 16:55 GMT

बेगूसराय। बिहार में बेगूसराय जिले के तेघड़ा थाना क्षेत्र में आज दिनदहाड़े सशस्त्र अपराधियों ने यूनाईटेड बैंक ऑफ इंडिया के कैश वैन से बीस लाख रुपये लूट लिये।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि जिले के आलापुर शाखा के बैंककर्मी बरौनी शाखा से रुपये लेकर निजी वाहन से अपने बैंक आ रहे थे तभी बैंक से कुछ दूर पहले मोटसाइकिल सवार अपराधियों ने उन्हें हथियार का भय दिखाकर रोक लिया।

इसके बाद अपराधियों ने गाड़ी में रखे करीब बीस लाख रुपये लूट लिये। घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी मौके पर से फरार हो गये।

सूत्रों ने बताया कि मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छानबीन शुरू कर दी है। इस सिलसिले में बैंककर्मियों के बयान के आधार पर संबंधित थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है।

Tags:    

Similar News