ट्रैक्टर ट्राली पलटने से महिला की मौत

मध्यप्रदेश के रतलाम जिले में आज सुबह मजदूरों से भरी एक ट्रेक्टर-ट्रॉली पलटने से उसमें सवार एक महिला की मौत हो गई;

Update: 2017-09-27 15:23 GMT

रतलाम। मध्यप्रदेश के रतलाम जिले में आज सुबह मजदूरों से भरी एक ट्रेक्टर-ट्रॉली पलटने से उसमें सवार एक महिला की मौत हो गई।

हादसे में 24 लोग घायल हो गए, जिनमें 12 महिलाएं, 7 किशोरियां और 5 पुरुष शामिल हैं।

बिलपांक थाना पुलिस सूत्रों ने बताया कि नयागांव-लेबड फोरलेन पर जिला मुख्यालय से करीब 25 किलोमीटर दूर ग्राम रत्नागिरी के पास मजदूरों से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलट गई।

उसमें सवार जेतपाड़ा गांव निवासी लक्ष्मी बाई (55) की वहीं मौत हो गई।

घायलों के अनुसार तेज रफ्तार होने और वाहन चालक की लापरवाही से ट्रैक्टर ट्राली असंतुलित होकर सड़क किनारे जा पलटी।

घायलों को अन्य वाहनों से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। नायब तहसीलदार घनश्याम लुहार ने बताया कि मृतका के

परिजन को प्रशासन की तरफ से 5000 रुपए की आर्थिक सहायता दी गई है। हादसे के बाद चालक फरार हो गया, उसकी तलाश की जा रही है।

Tags:    

Similar News