लद्दाख संभाग के बारी-बारी से मुख्यालय रहेंगे लेह और कारगिल

जम्मू एवं कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने आज नए बने लद्दाख संभाग के मुख्यालय के तौर पर छह-छह महीने के लिए लेह व कारगिल जिलों की घोषणा की;

Update: 2019-02-15 19:44 GMT

जम्मू। जम्मू एवं कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने आज नए बने लद्दाख संभाग के मुख्यालय के तौर पर छह-छह महीने के लिए लेह व कारगिल जिलों की घोषणा की।

मलिक ने यह घोषणा कारगिल समन्वय समिति के सदस्यों से मुलाकात के बाद की। समिति, लद्दाख संभाग में एक वैकल्पिक मुख्यालय के लिए एक शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन की अगुवाई कर रही है।

उन्होंने कहा, "दो अतिरिक्त संभागीय आयुक्तों की घोषणा जल्द ही की जाएगी। ये लेह व कारगिल जिलों के लिए होंगे।"

कारगिल समन्वय समिति के सदस्यों के साथ मुलाकात के बाद मलिक ने घोषणा की, "संभागीय आयुक्त व पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) छह माह लेह में, बाकी की अवधि कारगिल कस्बे में रहेंगे।"

राज्यपाल ने कारगिल समन्वय समिति की अपनी मांगों के लिए शांतिपूर्ण विरोध करने के लिए सराहना की। उन्होंने कहा कि यह लोगों का लोकतांत्रिक अधिकार है।

Full View

Tags:    

Similar News