संसाधनों की कमी सफलता के आड़े कभी नहीं आती :मल्लेश्वरी

पहली ओलंपियन कर्णम मल्लेश्वरी ने कहा है कि यदि कुछ कर गुजरने के इरादे अटल हों तो कोई भी हमें आगे बढ़ने से रोक नहीं सकता ।;

Update: 2019-12-15 18:21 GMT

जींद। पहली ओलंपियन कर्णम मल्लेश्वरी ने कहा है कि यदि कुछ कर गुजरने के इरादे अटल हों तो कोई भी हमें आगे बढ़ने से रोक नहीं सकता । संसाधनों की कमी सफलता के आड़े कभी नहीं आती ।

श्रीमती मल्लेश्वरी ने कल आधारशिला पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। विशिष्ट अतिथि के तौर पर ऑस्ट्रेलिया में सीए के पद पर कार्यरत राकेश दलाल (एनआरआई) ने शिरक्त की। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के चेयरमैन संदीप सिहाग ने की जिसमें सभी गणमान्य अतिथियों के साथ निर्देशिका अंजू सिहाग व प्रधानाचार्य केके भार्गव साथ रहे।

उन्होंने इस मौके पर अभिभावकों तथा छात्रों से कहा कि यदि वे पूरी मेहनत और लगन से कुछ भी करते हैं तो याद रखें संसाधनों की कमी सफलता के आड़े कभी नहीं आती। बच्चों को बहुत बड़ी जिम्मेदारी निभानी है चाहे वो सामाजिक प्रदूषण हो या पर्यायवरण समस्या हो ,हम सब मिलकर ही देश के परिदृश्य को बदल सकते हैं।

विद्यालय के प्राचार्य केके भार्गव ने विद्यालय की वार्षिक उपलब्धियां प्रस्तुत की। विद्यालय की निर्देशिका अंजू सिहाग ने कहा कि बच्चे प्रतिभा के धनी होते हैं। वे किसी भी दिशा में किसी से कम नहीं हैं, हमें बच्चों की प्रतिभा को पहचान कर उन्हें सही रास्ता दिखाने का काम निरंतर तन्मयता के साथ करते रहना चाहिए और उन्होंने सभी अभिभावकों छात्रों व मु यातिथि का धन्यवाद किया। जन-गण-मन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
 

Full View

Tags:    

Similar News