ब्रेक्सिट को लेकर लेबर पार्टी को आगे बातचीत की उम्मीद
यूरोपीय संघ से ब्रिटेन के अलग होने की समय-सीमा निकट आने के साथ विपक्षी दल लेबर पार्टी को इस मसले को लेकर आगे प्रधानमंत्री थेरेसा मे के साथ बाचतीत की उम्मीद है;
लंदन। यूरोपीय संघ से ब्रिटेन के अलग होने की समय-सीमा निकट आने के साथ विपक्षी दल लेबर पार्टी को इस मसले को लेकर आगे प्रधानमंत्री थेरेसा मे के साथ बाचतीत की उम्मीद है।
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले सप्ताह मे ने कहा था कि इस मुद्दे पर सभी पार्टियों के समझौते से ही सांसदों का बहुमत हासिल किया ता सकता है, क्योंकि उत्तरी आयरलैंड की डेमोक्रेटिक यूनियनिस्ट पार्टी (डीयूपी) और कुछ कंजरवेटिव्स सांसदो ने यूरोपीय संघ के साथ समझौते को खारिज कर दिया है।
लेबर पार्टी की वार्ताकार टीम की सदस्य सांसद रेबेका लांग बेली ने रविवार को मौजूदा रुख को सकारात्मक और आशावादी बताते हुए इस सप्ताह के आरंभ में आगे बातचीत की उम्मीद जाहिर की।
उन्होंने बीबीसी को बताया कि हालांकि सरकार के प्रस्ताव में कस्टम यूनियन (एक ही प्रकार के आयात शुल्क) को परिभाषित नहीं किया गया है जोकि लेबर पार्टी की मुख्य मांग है।
इससे यूरोपीय संघ के साथ वस्तुओं का शुल्क मुक्त व्यापार हो पाएगा, लेकिन ब्रिटेन अपनी तरफ से कोई व्यापारिक समझौता नहीं कर सकेगा।
बेली ने कहा कि कोई समझौता न होने पर शुक्रवार को लेबर पार्टी कानूनी रास्ता अख्तियार करते हुए धारा 50 वापस लेकर ब्रेक्सिट रद्द कर सकती है। बेली ने कहा, "हमने अपनी पार्टी के सदस्यों और घटक दलों से वादा किया है कि हम बगैर किसी समझौते के यूरोपीय संघ से अलग होने की हर स्थिति से बचेंगे।"
उधर प्रधानमंत्री थेरेसा मे बुधवार को यूरोपीय संघ के नेताओं के साथ एक आपात बैठक करने वाली हैं जहां यूरोपीय संघ के नेता उनके प्रस्ताव पर विचार करेंगे। श्रुकवाकर को रात 11 बजे ब्रिटेन का बिना किसी समझौते के यूरोपीय संघ से अलग होना निर्धारित है।
हालांकि सोमवार को लेबर पार्टी के वरिष्ठ सांसद यवेत्ते कूपर एक विधेयक लाने वाले हैं जिसका मकसद यूरोपीय संघ से बिना किसी समझौते के अलग होने के बजाय ्रपधानमंत्री मे पर ब्रेक्सिट को आगे बढ़ाने के लिए दबाव बनाना है