बैतूल में बिजली का पोल लगा रहे मजदूर की करंट से मौत
मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में 11 केवी लाइन के नीचे बिजली का खंबा लगा रहे एक मजदूर की करंट लगने से मौत हो गई;
बैतूल। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में 11 केवी लाइन के नीचे बिजली का खंबा लगा रहे एक मजदूर की करंट लगने से मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि ठेकेदार ने 11 केवी लाइन के नीचे काम करने के बाद भी बिजली कंपनी से आपूर्ति बंद करने को नहीं कहा था। बैतूल पुलिस सूत्रों ने बताया कि बिछुआ में एक कंपनी फीडर सेपरेशन का काम कर रही है। इसी के तहत कल कंपनी का ठेकेदार 11 केवी लाइन के नीचे मजदूरों से बिजली का पोल खड़ा करा रहा था। तीन मजदूर विदिशा निवासी विकास अहिरवार (20), संदीप अहिरवार और अंकुश पोल को एक गड्ढे में खड़ा कर रहे थे। इसी दौरान ऊपर से गुजर रही 11 केवी लाइन से पोल टकरा गया और उसमें करंट आ गया।
करंट के झटके से विकास अहिरवार नीचे गिर गया और अन्य दोनों भी बेहोश हो गए। विकास को ग्रामीणों की मदद से अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।