बीमारी से परेशान मजदूर ने की आत्महत्या
उत्तर प्रदेश में हमीरपुर जिले के सुमेरपुर क्षेत्र में बीमारी से परेशान एक मजदूर ने सल्फास खाकर आत्महत्या कर ली;
By : एजेंसी
Update: 2017-06-18 20:46 GMT
हमीरपुर। उत्तर प्रदेश में हमीरपुर जिले के सुमेरपुर क्षेत्र में बीमारी से परेशान एक मजदूर ने सल्फास खाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि रैपुरा गांव निवासी पंकज (30) मजदूरी करके जीवन यापन करता था।
एक साल से वह क्षय रोग से पीड़ित था। बीमारी के कारण वह मजदूरी नहीं कर पा रहा था । जिससे वह कर्ज में दब गया।
आर्थिक स्थिति खराब रहने के कारण उसकी पत्नी भी अपने मायके चली गई थी । उन्होंने बताया कि कल रात पंकज ने सल्फास खा लिया जिससे उसकी मृत्यु हो गई। मृतक की कोई संतान नहीं थी। शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।