एलएंडटी कंस्ट्रक्शन को करोड़ों रुपये का ठेका मिला
भारतीय बहुराष्ट्रीय कंपनी लार्सन एंड टूब्रो (एलएंडटी) की विनिर्माण इकाई को 1,310 करोड़ रुपये का ठेका मिला है, जो कि विभिन्न व्यापार खंडों में है।;
मुंबई। भारतीय बहुराष्ट्रीय कंपनी लार्सन एंड टूब्रो (एलएंडटी) की विनिर्माण इकाई को 1,310 करोड़ रुपये का ठेका मिला है, जो कि विभिन्न व्यापार खंडों में है।
कंपनी ने यहां सोमवार को एक नियामकीय फाइलिंग में यह जानकारी दी। कंपनी ने बताया कि उसे बिहार और कर्नाटक सरकारों ने पानी और प्रवाह उपचार क्षेत्र में 631 रुपये का ठेका दिया है। कंपनी ने कहा कि चेन्नई में आईटी पार्क बनाने के लिए उसे 340 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।
फाइलिंग में कहा गया है, "एलएंडटी को मिले ठेके के दायरे में सिविल, आर्टिटेक्चर वर्क और एमईपी (मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और प्लंबिंग) वर्क्स शामिल हैं।"
कंपनी ने कहा कि एलएंडटी की बिजली पारेषण और वितरण खंड को डीएनएस पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कॉरपोरेशन और बेंगलुरू इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कंपनी लिमिटेड से 339 रुपये के ठेके मिले हैं।