कुसुम महदेले ने उठाए रेल और राष्ट्रीय राजमार्गों पर सवाल
विवादित बयानों के लिए अक्सर चर्चाओं में बनी रहने वाली मध्यप्रदेश की लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं जेल मंत्री कुसुम ने इस बार अपने ट्वीट के जरिए रेल मंत्रालय और केंद्रीय सड़क परिवहन पर सवाल खड़े किए हैं;
भोपाल। अपने विवादित बयानों के लिए अक्सर चर्चाओं में बनी रहने वाली मध्यप्रदेश की लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं जेल मंत्री कुसुम महदेले ने इस बार अपने ट्वीट्स के जरिए रेल मंत्रालय और केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालयों पर सवाल खड़े किए हैं।
भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने पिछले दिनों अपने भोपाल दौरे के दौरान प्रदेश के मंत्रियों और जनप्रतिनिधियों को सोशल मीडिया पर सक्रियता बढाने के निर्देश दिए थे।
इन निर्देशों के फौरन बाद सुश्री महदेले के 30 अगस्त को लगातार किए गए इन ट्वीट्स ने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है।
रेल मंत्री को टैग करते हुए सुश्री महदेले ने अंग्रेजी में किए ट्वीट में लिखा है - महामना एक्सप्रेस की व्यवस्थाएं देखिए, कितनी बुरी हैं, भोपाल से खजुराहो के बीच, एसी के ये हाल हैं तो बाकी कहने को क्या है।
मुझे पता है आप लोग कुछ नहीं करेंगे, महामना एक्सप्रेस के एसी डिब्बों में व्यवस्थाएं बहुत खराब हैं।
- अपने एक दूसरे ट्वीट में 28 अगस्त को की गई अपनी यात्रा का हवाला देते हुए उन्होंने लिखा - रेवांचल एक्सप्रेस के फर्स्ट एसी में यात्रा की, टॉयलेट पेपर गायब, गंदे कंबलों में से आती दुर्गंध के बीच, पिलो भी बेकार, अब और क्या चाहिए।
- इन ट्वीट्स पर रेल मंत्रालय की ओर से मिले जवाबों का संदर्भ देते हुए उन्होंने लिखा है - ये एक सामान्य शिकायतें हैं, पीएनआर नंबर का क्या करना है, महामना एक्सप्रेस के परेशानियों से भरे चेयर कार डिब्बों को बदलने के लिए आप कुछ करोगे क्या।
- पिछले कुछ दिन में लगातार हुए रेल हादसों पर भी रेल मंत्रालय को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने लिखा - यह क्या हो रहा है।
अंग्रेजो के जमाने की पटरियों पर अब भी ट्रेनें दौड़ रही है क्या या रेलवे विभाग मुसाफिरों की चिंता नही करता।
हर हफ्ते ! - केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी टैग करते हुए सुश्री महदेले ने एक और ट्वीट में लिखा - सतना से पन्ना, पन्ना से छतरपुर, रीवा से सतना हाइवे की हालत बहुत खराब है।
खजुराहो से लवकुशनगर चलने लायक नहीं है, कृपया जल्दी ठीक करवाने आदेश दें।
- इस संबंध में मंत्री सुश्री महदेले से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका।