कुमारस्वामी ने की मायावती से मुलाकात, दिया शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का न्यौता

जनता दल (सेक्युलर) के नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने आज यहां बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की प्रमुख मायावती से मुलाकात की और उन्हें अपने मुख्यमंत्री पद के शपथ ग्रहण समारोह के लिए न्यौता द;

Update: 2018-05-21 18:25 GMT

नयी दिल्ली। जनता दल (सेक्युलर) के नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने आज यहां बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की प्रमुख मायावती से मुलाकात की और उन्हें अपने मुख्यमंत्री पद के शपथ ग्रहण समारोह के लिए न्यौता दिया।

Karnataka CM designate HD Kumaraswamy met BSP Chief Mayawati in Delhi pic.twitter.com/Ib4Gz3cdHs

— ANI (@ANI) May 21, 2018


 

 मायावती के आवास पर हुई इस मुलाकात में श्री कुमारस्वामी ने उन्हें अपनी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए विशेष रूप से आमंत्रित किया। कर्नाटक में जनता दल एस और बसपा ने मिलकर चुनाव लड़ा था तथा बसपा ने एक सीट जीतकर दक्षिण के किसी राज्य में पहली बार खाता खोला है। 

माना जा रहा है कि दोनों नेताओं ने देश के राजनीतिक परिदृश्य पर भी चर्चा की। दोनों नेताओं ने वर्ष 2019 के आम चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खिलाफ राष्ट्रीय स्तर पर चुनावी गठबंधन पर भी विचार-विमर्श किया। इस अवसर पर बसपा महासचिव सतीश चंद्र मिश्र भी मौजूद थे। 

कुमारस्वामी कर्नाटक में कांग्रेस-जनता दल एस के नेता चुने गये हैं और राज्यपाल ने उन्हें राज्य में नयी सरकार के गठन करने के लिए आमंत्रित किया है। वह बुधवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।

इस बीच, जनता दल एस के प्रवक्ता दानिश अली ने कहा कि श्री कुमारस्वामी दिल्ली की यात्रा पर हैं। वह चुनाव पूर्व आैर चुनाव उपरांत के सभी सहयोगी विपक्षी दलों के नेताओं को अपने मुख्यमंत्री पद के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल लेने के लिए आमंत्रित कर रहे हैं। 

Full View

Tags:    

Similar News