कुलभूषण कल अपनी पत्नी और मां से करेंगे मुलाकात
राजनयिक कशमकश और कई स्तर की बातचीत के बाद अंतत: पाकिस्तान में फांसी के सजायाफ्ता भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव से उनकी पत्नी और मां की मुलाकात की तैयारियां मुकम्मल हो गयी;
नयी दिल्ली। राजनयिक कशमकश और कई स्तर की बातचीत के बाद अंतत: पाकिस्तान में फांसी के सजायाफ्ता भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव से उनकी पत्नी और मां की मुलाकात की तैयारियां मुकम्मल हो गयी हैं और वह सोमवार 25 दिसम्बर को उनसे मुलाकात करेंगे।
जाधव के पारिवारिक सदस्यों की वीजा के आवेदन को पाकिस्तान ने मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग के एक राजनयिक के आगंतुकों के साथ रहने पर सहमति जतायी है।
पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय कार्यालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने ट्वीट किया, “ भारत ने सूचित किया है कि जाधव की पत्नी और मां सोमवार को विमान से पाकिस्तान पहुंचेंगे और उसी दिन वापस लौट जायेंगे।
इस्लामाबाद में भारतीय उप उच्चायुक्त उनके साथ रहेंगे।
”
इससे पहले 21 दिसम्बर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने बताया था कि जाधव परिवार की मुलाकात को लेकर दोनों देशों के बीच बातचीत चल रही है।
उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान की सैन्य अदालत ने इसी वर्ष अप्रैल में जाधव को जासूसी और आतंकवाद के आरोप में फांसी की सजा सुनायी थी।
भारत ने इसका विरोध करते हुए अंतरराष्ट्रीय न्यायिक अदालत(आईसीजे) का रूख किया, जहां से फांसी की सजा पर स्थगन दे दिया।
भारत ने कहा है कि जाधव का ईरान से उस दाैरान अपहरण कर लिया गया था, जब वह भारतीय नौसेना से सेवानिवृत्ति के बाद अपने व्यवसाय के सिलसिले में वहां गये थे लिहाजा उनके जासूस होने का कोई प्रश्न ही नहीं उठता , जैसा कि पाकिस्तान का आरोप है।
दूसरी तरफ पाकिस्तान का कहना है कि उसके सुरक्षा बलों ने मार्च 2016 में बलूचिस्तान प्रांत से जाधव उर्फ हुसैन मुबारक पटेल को गैरकानूनी रूप से पाकिस्तान में प्रवेश करने और जासूसी के साथ ही तोड़फोड़ की गतिविधियों में संलिप्त रहने के आरोप में गिरफ्तार किया था।