महाशिवरात्रि पर कोविंद,मोदी,शाह ने दी शुभकामनाएं

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने महाशिवरात्रि के अवसर पर  आज समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं;

Update: 2020-02-21 11:17 GMT

नयी दिल्ली । राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने महाशिवरात्रि के अवसर पर  आज समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं।

 कोविंद ने ट्वीट कर कहा,“महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर सभी देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं। मेरी कामना है कि भगवान शिव का आशीर्वाद सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि लाए।”

महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर सभी देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं। मेरी कामना है कि भगवान शिव का आशीर्वाद सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि लाए — राष्ट्रपति कोविन्द

— President of India (@rashtrapatibhvn) February 21, 2020

मोदी ने भी अपने ट्वीट में कहा,“आप सभी को महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं। बाबा भोलेनाथ के आशीर्वाद से सभी देशवासियों के जीवन में सुख, शांति, समृद्धि और सौभाग्य आए। ऊँ नम: शिवाय!”

आप सभी को महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं। बाबा भोलेनाथ के आशीर्वाद से सभी देशवासियों के जीवन में सुख, शांति, समृद्धि और सौभाग्य आए। ऊँ नम: शिवाय!

— Narendra Modi (@narendramodi) February 21, 2020

 शाह ने ट्वीट कर कहा,“महादेव से भारत की निरंतर खुशहाली की प्रार्थना करता हूँ। हर हर महादेव।”

महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।

महादेव से भारत की निरंतर खुशहाली की प्रार्थना करता हूँ।

हर हर महादेव pic.twitter.com/FE881R8dh6

— Amit Shah (@AmitShah) February 21, 2020


इसबीच दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अपने ट्वीट में कहा,“महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर आप सभी को शुभकामनाएं।”

पूरे देश में महाशिवरात्रि का पर्व आज पूरे धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस मौके पर पूरे देश में श्रद्धालुओं ने भगवान शिव की पूजा-अर्चना की तथा भोलेनाथ की नगरी काशी, उज्जैन एवं अन्य स्थानों पर सुबह से ही मंदिरों में लोगों की भीड़ लगी रही और श्रद्धालुओं ने गंगा समेत विभिन्न नदियों में डूबकियां भी लगायीं।
 

 

Full View

Tags:    

Similar News