कोविंद ने देशवासियों को दी दिवाली की शुभकामनाएं
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मंगलवार को देशवासियों को दिवाली की शुभकामनाएं दी और उम्मीद जताई कि दीपोत्सव सभी नागरिकों के बीच बंधुता और एकता को बढ़ाएगा;
By : एजेंसी
Update: 2018-11-06 21:15 GMT
नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मंगलवार को देशवासियों को दिवाली की शुभकामनाएं दी और उम्मीद जताई कि दीपोत्सव सभी नागरिकों के बीच बंधुता और एकता को बढ़ाएगा। दिवाली की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति ने अपने संदेश में कहा, "दिवाली के इस पावन अवसर पर, मैं भारतीय नागरिकों और विदेशों में रह रहे भारतीयों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं।"
उन्होंने कहा कि उत्सव 'सभी नागरिकों के बीच बंधुता और एकता को प्रोत्साहित' करने का अवसर है।
उन्होंने कहा, "दिवाली हमें अंधेरे से प्रकाश की ओर जाने का मार्गदर्शन करता है। इस अवसर पर हम उनके साथ खुशियां बांटे, जो हमसे कम सौभाग्यशाली हैं।"
देश के विभिन्न हिस्सों में बुधवार को दिवाली मनाई जाएगी।