कोविंद दो दिवसीय दौरे पर ओडिशा पहुंचे

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ओडिशा के दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को भुवनेश्वर पहुंचे।;

Update: 2019-09-27 17:19 GMT

भुवनेश्वर । राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ओडिशा के दो दिवसीय दौरे पर  भुवनेश्वर पहुंचे।

 कोविंद यहां आर्मी एयर डिफेंस कॉलेज के दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेंगे। ओडिशा के राज्यपाल गणेशी लाल, मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और अन्य गणमान्य लोगों ने बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर राष्ट्रपति का स्वागत किया। कोविंद पत्नी सबिता कोविंद के साथ यहां पहुंचे हैं।

वायु सेना के विशेष विमान से यहां पहुंचे  कोविंद वायु सेना के हेलिकॉप्टर से गंजम जिले के गोलाबांध स्थित आर्मी एयर डिफेंस कॉलेज के लिए रवाना हो गये। वह आज गोलाबांध में ही रात्रि विश्राम करेंगे और कल भुवनेश्वर के रास्ते दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।

राष्ट्रपति के दौरे के मद्देनजर सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गयी है।

Full View

Tags:    

Similar News