बंगाल को केंद्रीय अनुदान से इंकार पर शाह चुप क्यों : तृणमूल
कोलकाता ! पश्चिम बंगाल सरकार में मंत्री पार्था चटर्जी ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह पर निशाना साधते हुए;
कोलकाता ! पश्चिम बंगाल सरकार में मंत्री पार्था चटर्जी ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि वह 'बंगाल को केंद्र से वित्तीय मदद ठुकराए जाने' पर चुप्पी क्यों साधे हुए हैं। पार्था ने साथ ही भाजपा के उन दावों को भी खारिज कर दिया कि लोकसभा चुनाव-2019 में भाजपा बंगाल में बड़ी ताकत बनकर उभरेगी।
पार्था चटर्जी ने कहा, "उन्होंने इस पर एक भी शब्द नहीं बोला कि आखिर बंगाल को केंद्रीय अनुदान से महरूम क्यों रखा जा रहा है, जबकि अन्य राज्यों को यह मिलता है। वे हर साल बंगाल को 40,000 करोड़ रुपये से क्यों वंचित रख रहे हैं? इस कर्ज के लिए हम जिम्मेदार नहीं हैं, बल्कि हमसे पहले राज्य की सत्ता में रही वाम मोर्चा की सरकार जिम्मेदार है।"
उन्होंने कहा, "उन्हें दिल्ली में अपनी स्थिति सुधारने पर ध्यान देना चाहिए, न कि बंगाल में। उन्हें इस बात की चिंता करनी चाहिए कि वे 2019 में दिल्ली की सत्ता में रहेंगे या नहीं। देशवासियों ने तय कर लिया है कि चाहे कुछ भी हो जाए, 2019 में भाजपा की देश में कोई जगह नहीं होगी।"
तृणमूल कांग्रेस के महासचिव पार्था ने भाजपा पर रैलियों और बैठकों में 'पैसे के बल पर' भीड़ इकट्ठा करने का आरोप लगाया और शाह के उस दावे की खिल्ली उड़ाई कि बंगाल में भाजपा का चुनाव चिह्न कमल खिलेगा।
पार्था चटर्जी ने कहा, "उन्हें जिन लोगों का समर्थन मिलता दिखाया जा रहा है, वास्तव में वे लोग भाजपा के पैसे के बल पर बुलाए गए लोग हैं। बंगाल में भाजपा को लेकर कोई उत्साह नहीं है। कमल को खिलने के लिए अकेला छोड़ दो, यहां एक भी कली नहीं खिलने वाली।"
उल्लेखनीय है कि अमित शाह ने मंगलवार को बंगाल की 15 दिन की 'विस्तार-यात्रा' शुरू की है, जिसकी शुरुआत उन्होंने बंगाल के नक्सबाड़ी इलाके से की है।