संबोधन के आड़ में मोदी अपना ‘स्वार्थी निजी एजेंडा’ पूरा कर रहे हैं : ममता

कोलकाता ! पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर एक बार फिर हमला करते हुए आज कहा कि राष्ट्र के नाम संबोधन की आड़ में वह अपना ‘स्वार्थी;

Update: 2017-01-01 05:12 GMT

कोलकाता !   पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर एक बार फिर हमला करते हुए आज कहा कि राष्ट्र के नाम संबोधन की आड़ में वह अपना ‘स्वार्थी निजी एजेंडा’ पूरा कर रहे हैं । 
सुश्री बनर्जी ने ट्वीट में कहा,“ हृदयहीन, आधारहीन भाषण। एक सौ बारह से अधिक लोगों की कतारों में मृत्यु हुई, लेकिन वह उन्हें श्रद्धांजलि देना भूल गये । राष्ट्र के नाम संबोधन की आड़ में वह ले रहे हैं राजनीतिक बदला । ” 
उन्होंने कहा,“ मोदी बाबू कुछ कर दिखाने के लिए 50 दिन चाहते थे लेकिन वह असफल रहे । वह बुरी तरह नाकाम रहे । प्रधानमंत्री शुद्धीकरण के नाम पर देश को चला रहे हैं लेकिन उनका बुद्धिहरण हो गया है । राष्ट्र के नाम संबोधन बजट भाषण हो गया । 
उन्होंने कहा,“ काला धन समाप्त करने के नाम पर वित्तीय आपातकाल चल रहा है । बैंकों में धन उपलब्ध नहीं हो रहा है। समस्याओं के समाधान के कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किये गये हैं। वादे टूट गये हैं, वादे धराशायी हो गये हैं । लोग भिखारी नहीं हैं । आम आदमी के वित्तीय अधिकार छीन लिये गये हैं । डिमोनीटाइजेशन समापत हुई है, डिमोदीटाइजेशन शुरू हुई है । वर्ष 2017 डिमोनीटाइजेशन के रूप में याद किया जायेगा ।” 

सुश्री बनर्जी ने कहा कि नोटबंदी से संबंधित आंकड़ें कहा हैं ? कितना काला धन बरामद किया गया? 50 दिनों की अत्यंत कष्टदायी पीड़ा के बाद राष्ट्र को क्या हासिल हुआ? 
उन्होंने श्री मोदी के आज रात राष्ट्र के नाम संबोधन का जिक्र करते हुए कहा,“ प्रधानमंत्री कालेधन और नोटबंदी के वास्तविक एजेंडे से हट गये हैं और उन्होंने वित्त मंत्री का पद संभाल लिया और बजट पूर्व भाषण दे डाला।” 
तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ने कहा,“ तो वित्त मंत्री अग्रिम बजट भाषण से चूक गये ,इसे मोदी ने पूरा कर दिया । मोदी बाबू खाली खोखे ज्यादा आवाज करते हैं ।” 
गौरतलब है कि श्री मोदी ने नोटबंदी के 50 दिन पूरे होने के बाद आज रात राष्ट्र के नाम संबोधन में महिलाओं,बुजुर्गों, किसानों ,व्यापारियों आदि के लिए कई योजनाओं की घोषणा की है । 

Tags:    

Similar News