कोलकाता: नेताजी इनडोर स्टेडियम में समब्यय मेला शुरू
बंगाल सहकारिता विभाग की ओर से आज से नेताजी इनडोर स्टेडियम में समब्यय मेला-2017 शुरू हो गया जो 13 अप्रैल तक चलेगा
कोलकाता। बंगाल सहकारिता विभाग की ओर से आज से नेताजी इनडोर स्टेडियम में समब्यय मेला-2017 शुरू हो गया जो 13 अप्रैल तक चलेगा। आधिकारिक सूत्राें ने बताया कि इस मेले के आयोजन के पीछे मुख्य उद्देश्य लोगों को सक्षम कर आर्थिक आत्मनिर्भर बनना है और सहकारी समितियों के जरिए बेरोजगारी दूर करना है।
इस मेले का प्राथमिक आकर्षण राज्य के सहकारी समितियों और स्व-सहायता समूहों द्वारा बनाये गये उत्पाद होंगे जिसे यहां बेचा भी जायेगा। इसके अलावा सहकारी आंदोलन पर चर्चा और प्रश्नोत्तर सत्र का भी अायोजन किया जायेगा।
नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंडोर स्टेडियम में अयोजित होने वाले इस कार्यक्रम के दौरान बंगाल के प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा दैनिक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयाेजन भी होगा।
इस मेले में मिलने वाले समानों में गोयन बोरी, जैम, जेली, अचार, चॉकलेट, सुगंधित चावल, दार्जिलिंग चाय, विशेष प्रकार के शहद जैसी खाने-पीने की चीजों के अलावा पारंपरिक हथकरघा के समान जैसे तान्त और रेशम साड़ी, सीतलपाटी, मदुर, डोरा, टेराकोटा जैसे हस्तशिल्प के साथ-साथ छौ नृत्य में इस्तेमाल होने वाले मास्क, विभिन्न प्रकार के पारंपरिक गहने, पेटचत्र और आंतरिक सजावट के विभिन्न सामान शामिल हैं।