कोलकाता : नौसेना के जहाज में लगी आग हेलीकॉप्टर से बुझाई गई

बंगाल की खाड़ी में एमवी एसएसएल कोलकाता में 14 जून की रात लगी आग पर आखिकार रविवार को काबू पा लिया गया;

Update: 2018-06-18 10:42 GMT

कोलकाता । बंगाल की खाड़ी में एमवी एसएसएल कोलकाता में 14 जून की रात लगी आग पर आखिकार रविवार को काबू पा लिया गया। विंग कमांडर निखिल मेहरोत्रा और फ्लाइट लेफ्टिनेंट अतुल मिश्रा के नेतृत्व में इस मिशन को पूरा किया गया। एमआई-17 वी-5 हेलीकॉप्टर की मदद से आग बुझाई गई।

हेलीकॉप्टर को फ्रेजरगंज हार्बर हेलीपैड से ऑपरेट किया गया। हालांकि यह आकार में छोटा ही है।

भारतीय तटरक्षक बल और हार्बर अधिकारियों की मदद से लगभग 15,000 लीटर पानी जहाज पर डाला गया।

विंग कमांडर मेहरोत्रा ने कहा, "जहाज में चारों ओर आग लगी थी और काला एवं घना धुआं उठ रहा था, ऐसे में इस आग को बुझाना बहुत चुनौतीपूर्ण रहा।"
 

Tags:    

Similar News