कोलकाता : गेल आॅफिस में आग लगी
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में आज सुबह भारतीय गैस प्राधिकरण लिमिटेड (गेल) के कार्यालय के तीसरे तल में आग लगने से वहां अफरा-तफरी मच गई;
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में आज सुबह भारतीय गैस प्राधिकरण लिमिटेड (गेल) के कार्यालय के तीसरे तल में आग लगने से वहां अफरा-तफरी मच गई।
घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।
सूत्रों के मुताबिक प्रिटोरिया स्ट्रीट स्थित गेल कार्यालय में आग बुझाने के लिए दमकल के 10 वाहनों को लगाया गया।
स्थानीय लोगों और अग्निशमन विभाग के कर्मियों के सहयोग से कम से कम 30 लोगाें को भवन से सुरक्षित बाहर निकाला गया।
आग लगने के बाद आपदा प्रबंधन टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आग बुझाने में दमकलकर्मियों के साथ सहयोग किया और दमकल विभाग के प्रमुख जगमोहन और कोलकाता नगर निगम के मेयर सोवन चटर्जी ने व्यक्तिगत रूप से घटनास्थल पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया।
श्री चटर्जी ने बताया कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।
आग लगने के बाद कुछ लोग गैस रिसाव से बीमार हो गए थे जिन्हें बाद में अस्पताल में भर्ती कराया गया।
सभी खतरे से बाहर हैं और आग पर भी लगभग काबू पा लिया गया है।