कोलकाता: IOFB के मुख्यालय में लगी आग
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में उच्च न्यायालय के समीप भारतीय आयुध निर्माणी बोर्ड (आईओएफबी) के मुख्यालय में आज आग लग गयी ।;
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में उच्च न्यायालय के समीप भारतीय आयुध निर्माणी बोर्ड (आईओएफबी) के मुख्यालय में आज आग लग गयी । पुलिस ने बताया कि शहीद खुदीराम बोस मार्ग स्थित आयुध भवन की पहली मंजिल में आज अपराह्न दो बजे आग लग गयी ।
इमारत से धुआं उठने के बाद कर्मचारियों के बीच अफरा-तफरी मच गयी और उन्होंने तुरंत दमकल अधिकारियों को इसकी सूचना दी। इमारत में आग बुझाने का कार्य अभी जारी है ।
आईओएफबी में आग की सूचना मिलते ही आठ दमकल गाड़ियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश की ।
इस घटना में किसी के हताहत की खबर नहीं है लेकिन आग लगने से सारे दस्तावेज जल गये । प्राथमिक जांच के बाद दमकल अधिकारियों ने बताया कि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है लेकिन आशंका है कि आग सर्वर रूम में शार्ट सर्किट की वजह से लगी । दमकल विभाग ने आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिये जांच शुरू कर दी है ।