बिहार में कोसी नदी में डूबने से किशोर की मौत

बिहार में भागलपुर जिले के खरीक थाना क्षेत्र में कालूचक गांव के निकट कोसी नदी में आज शाम नहाने के दौरान डूब जाने से एक किशोर की मौत हो गई।;

Update: 2018-03-24 18:43 GMT

भागलपुर। बिहार में भागलपुर जिले के खरीक थाना क्षेत्र में कालूचक गांव के निकट कोसी नदी में आज शाम नहाने के दौरान डूब जाने से एक किशोर की मौत हो गई।

नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश कुमार ने यहां बताया कि गर्मी की वजह से कुछ बच्चे कोसी नदी मे स्नान कर रहे थे कि अचानक एक किशोर और एक किशोरी फिसलकर गहरे पानी में चले गए और डूब गए।

बाद में घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन के लोगों ने ग्रामीणों के सहयोग से किशोर की लाश बरामद की है।
मृतक की पहचान कालूचक गांव निवासी मनीष कुमार (12) के रूप में की गई है।

कुमार ने बताया कि नदी में डूबी इसी गांव की जूली कुमारी (11) की गोताखोरों की मदद से खोजबीन की जा रही है। उन्होंने बताया कि सरकारी प्रावधान के अनुसार मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी।

 

Tags:    

Similar News