किशनगढ हवाई अड्डे की चारदीवारी के बिना ट्रायल लेडिंग नहीं

राजस्थान के अजमेर जिले में किशनगढ हवाई अड्डे की चारदीवारी बनाने में आ रही अड़चनों के चलते इस साल जुलाई माह में प्रस्तावित ट्रॉयल लेडिंग संभव नहीं होगी।;

Update: 2017-02-08 17:01 GMT

अजमेर। राजस्थान के अजमेर जिले में किशनगढ हवाई अड्डे की चारदीवारी बनाने में आ रही अड़चनों के चलते इस साल जुलाई माह में प्रस्तावित ट्रॉयल लेडिंग संभव नहीं होगी।

परियोजना के महाप्रबंधक संजीव जिंदल के अनुसार भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने प्राप्त सर्वे रिपोर्ट के आधार पर 17 जुलाई को ट्राॅयल लेडिंग के लिए असमर्थता जाहिर की है।

उन्होंने बताया कि ढाणी राठौड़ान की जमीन पर हवाई अड्डे की चारदीवारी नहीं बन सकने के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है और चारदीवारी के अभाव में सुरक्षा उपकरण स्थापित नहीं हो पा रहे है।

उन्होंने बताया कि इस संबंध में राज्य सरकार को सूचित कर दिया गया है और इस समस्या के निराकरण के लिए कल जयपुर में मुख्यसचिव की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय बैठक आयोजि की जा रही है।

उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट के लिए इस ढाणी की अधिकृत जमीन के वासियों ने उचित मुआवजे की मांग को लेकर आंदोलनरत है। इस प्रकार एयरपोर्ट परियोजना का 80 प्रतिशत काम पूर्ण के बावजूद फिलहाल ट्राॅयल लेडिंग संभव नहीं होगी जबकि इस एयरपोर्ट को वीआईकेजी कोड जारी किया जा चुका है1
 

Tags:    

Similar News