रबूपुरा : किसान एकता संघ ने किया जनसंपर्क

मंगलवार को किसान एकता संघ के कार्यक्रयाओं ने बीरमपुर, भीकमपुर, किशोरपुर आदि गांवों में राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन प्रधान के नेतृत्व में 28 मई को होने वाली पदयात्रा को सफल बनाने के लिए जनसंपर्क किया;

Update: 2023-05-24 06:14 GMT

रबूपुरा। मंगलवार को किसान एकता संघ के कार्यक्रयाओं ने बीरमपुर, भीकमपुर, किशोरपुर आदि गांवों में राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन प्रधान के नेतृत्व में 28 मई को होने वाली पदयात्रा को सफल बनाने के लिए जनसंपर्क किया।

गौरतलब है पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत 64.7ः अतिरिक प्रतिकर, 10ः विकसित भूखण्ड,आबादी निस्तारण शिफ्टिंग प्लाटों पर लगी पेनल्टी,युवाओं को रोजगार,स्वास्थ्य,शिक्षा व जेवर एयर पोर्ट से हुए विस्थापित गांवो के विकास आदि माँगो को लेकर जेवर से नोएडा जिलाधिकारी कार्यालय तक पदयात्रा करेगा, जिसका समापन 31 मई को किया जाएगा।

पदयात्रा ज़ेवर तहसील परिसर से चलकर रबुपूरा, दनकौर, खेरली नहर, परी चैक होते हुए ज़िलाधिकारी कार्यालय पर पहुँचेगी। इस मौक़े महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय अध्यक्ष गीता भाटी, देशराज नागर, रमेश कसाना, कृष्ण बैसला, वनीश प्रधान, सतीश कनारसी, अरविंद सेक्रेटरी, बिक्रम नागर, आशु खान, आजाद प्रधान, प्रवीण चैधरी, कृष्ण पंडित आदि मौजूद रहे।

Full View

Tags:    

Similar News