किंडल से होगी पढ़ाई, ई-रीडिंग की करियर काउंसिलिंग सेंटर में मिलेगी सुविधा
किंडल की सुविधा अब सभी ब्लाक के करियर काउंसिलिंग सेंटर में उपलब्ध होगी, किंडल के माध्यम से युवा इंटरनेट में उपलब्ध लाखों पुस्तकें पढ़ सकेंगे;
राजनांदगांव। किंडल की सुविधा अब सभी ब्लाक के करियर काउंसिलिंग सेंटर में उपलब्ध होगी। किंडल के माध्यम से युवा इंटरनेट में उपलब्ध लाखों पुस्तकें पढ़ सकेंगे। तकनीक के इस दौर ने पढ़ाई को भी बदला है और अब ई-रीडिंग काफी लोकप्रिय हो गई है। इसके चलते करियर काउंसिलिंग सेंटर में भी यह सुविधा देने का निर्णय लिया गया है। महत्वपूर्ण योजनाओं की समीक्षा बैठक में कलेक्टर भीम सिंह ने करियर काउंसिलिंग सेंटर में किंडल उपलब्ध कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
सिंह ने कहा कि किताब पढऩे के शौकीन युवाओं में किंडल का चलन बढ़ा है। विकासखंड स्तर के युवा भी इसके लाभों को प्राप्त कर सकें। उनमें ई-रीडिंग का शौक बढ़ सके, इसके लिए किंडल बहुत आवश्यक गैजेट होगा। श्री सिंह ने कहा कि किंडल में अधिकांश किताबें नि:शुल्क उपलब्ध हैं।
ई फार्मेट में होने के कारण लाखों किताबें सस्ते दामों में उपलब्ध है। श्री सिंह ने बताया कि प्रतियोगी परीक्षाओं की मैगजीन, किताबें तथा सेल्फ हेल्प बुक की सुविधा लाइब्रेरी में उपलब्ध होगीए शेष सभी किताबें किंडल में उपलब्ध हैं। इन्हें युवा ई-फार्मेट में पढ़ सकते हैं। समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने करियर काउंसिलिंग सेंटर आरंभ करने की तैयारियों की जानकारी ली। अधिकारियों ने बताया कि इसके लिए अधोसंरचना कार्य पूरा हो चुका है किताबें भी उपलब्ध करा दी गई है। कलेक्टर ने कहा कि इसकी औपचारिक शुरूआत जल्द ही कर दी जाएगी। इन सेंटर में विशेषज्ञ करियर काउंसलर नियुक्त किए जाएंगे जो विद्यार्थियों को करियर चुनाव में सहायता प्रदान करेंगे। साथ ही अन्य दुविधाओं का निराकरण भी कर सकेंगे।
कुछ ऐसी पुस्तकें जो बेहद महत्वपूर्ण है लेकिन बाजार में काफी महंगी है अथवा उपलब्ध नहीं है। उन्हें किंडल के माध्यम से क्रय किया जा सकेगा। उल्लेखनीय है कि किंडल अमेजन कंपनी का उत्पाद है इसमें काफी कम कीमतों में किताबें ई-फार्मेट में उपलब्ध होती है। चूंकि यह पाठकों को ई-रीडिंग की सुविधा प्रदान करता है अत: न तो इसमें छपाई का व्यय होता है और न ही पाठक तक किताब पहुंचाने के लिए इसे ट्रांसपोर्ट करना पड़ता है।