किम ने ट्रंप के कोरोना से शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की

उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग उन ने शनिवार को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के प्रति सहानुभूति व्यक्त करते हुए उनके कोरोना महामारी से शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।;

Update: 2020-10-03 10:40 GMT

प्योंगयांग । उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग उन ने शनिवार को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के प्रति सहानुभूति व्यक्त करते हुए उनके कोरोना महामारी से शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।

आधिकारिक कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी के अनुसार श्री किम ने अपने संदेश में कहा कि उन्होंने समाचार सुना कि अमेरिका के राष्ट्रपति और वहां की प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप कोरोना संक्रमित हो गए है और वह उनके प्रति ‘सहानुभूति’ व्यक्त करते है। श्री किम ने उम्मीद जतायी है कि वे दोनों शीघ्र ही स्वस्थ हो जाएंगे।

उल्लेखनीय है कि श्री ट्रंप ने शुक्रवार को ट्वीट कर अपने और पत्नी के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने की पुष्टि की थी।

Full View

Tags:    

Similar News