किम टोक हुन उत्तर कोरिया के नये प्रधानमंत्री नियुक्त

उत्तर कोरिया के प्रमुख नेता किम जोंग उन ने किम टोक हुन को उत्तर कोरिया का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया है।;

Update: 2020-08-14 09:51 GMT

सोल । उत्तर कोरिया के प्रमुख नेता किम जोंग उन ने किम टोक हुन को उत्तर कोरिया का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया है।

सरकारी उत्तर कोरियाई समाचार एजेंसी केसीएनए ने शुक्रवार को बताया कि उत्तर कोरिया के प्रमुख किम जोंग उन ने कोरियाई मंत्रिमंडल के प्रमुख किम जेय रेयोंग को पद से हटाकर किम टोक हुन को नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया है। इस संबंध में राजकीय आदेश 13 अगस्त को सार्वजनिक किया गया।

दक्षिण कोरियाई समाचार एजेंसी योनहाप के अनुसार 59 वर्षीय किम टोक हुन ने इस नियुुक्ति से पहले संसदीय बजट समिति के प्रमुख के रूप में कार्य किया है।

 

Full View

Tags:    

Similar News