बेटी के साथ किम कार्दाशियां ने दिया बेघरों को भोजन
रिऐलटी टीवी स्टार किम कार्दाशियां को अपनी चार साल की बेटी नार्थ के साथ बेघरों को खाना खिलाते हुए देखा गया;
By : एजेंसी
Update: 2017-10-20 12:11 GMT
लॉस एंजिलस। रिऐलटी टीवी स्टार किम कार्दाशियां को अपनी चार साल की बेटी नार्थ के साथ बेघरों को खाना खिलाते हुए देखा गया। 'डेलीमेल डॉट को डॉट यूके' के अनुसार, किम ने इस दौरान कैजुअल कपड़े पहने हुए थे।
पिछले साल पेरिस में उनके साथ हुई डकैती के बाद उन्होंने कहा था कि वह अब भौतिकवादी चीजों की परवाह नहीं करती। उन्होंने इस मौके पर भूरे रंग का वेस्ट टॉप एवं ट्रैक सूट पैंट और ट्रेनर्स जूते पहन रखे थे।
उन्होंने दान देने के लिए दो बैग पकड़ रखे थे जबकि उनकी बहन कर्टनी जरूरतमंदों को भोजन दे रही थीं।