किम जोंग उन ने ‘बूढ़ा’ कहकर मुझे अपमानित किया: ट्रम्प
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने आज कहा कि उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने उन्हें ‘बूढ़ा’ कहकर अपमानित किया है , लेकिन वह उनको कभी ‘ठिगना और मोटा’ नहीं कहेंगे;
वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने आज कहा कि उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने उन्हें ‘बूढ़ा’ कहकर अपमानित किया है , लेकिन वह उनको कभी ‘ठिगना और मोटा’ नहीं कहेंगे।
Why would Kim Jong-un insult me by calling me "old," when I would NEVER call him "short and fat?" Oh well, I try so hard to be his friend - and maybe someday that will happen!
ट्रम्प ने वियतनाम में आयोजित एशिया प्रशांत आर्थिक सहयोग(एपेक) सम्मेलन में भाग लेने के बाद यह टिप्पणी की। ट्रम्प ने ट्वीट किया , “ किम जोंग मुझे ‘बूढ़ा’ कहकर मेरा अपमान क्यों करेंगे , जब मैं कभी उन्हें ‘ ठिगना और मोटा’ नहीं कहूंगा। ”
उल्लेखनीय है कि उत्तर कोरिया के परमाणु और मिसाइल कार्यक्रमों को लेकर दोनों देशों के बीच तनाव कायम है।