गोली मारकर एक की हत्या
महाराष्ट्र में नासिक के पंचवटी इलाके में पेठ रोड पर 29 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है
By : एजेंसी
Update: 2017-06-30 15:04 GMT
नासिक। महाराष्ट्र में नासिक के पंचवटी इलाके में पेठ रोड पर 29 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार इस मामले के संदिग्ध शेखर निकम और उसके दो दोस्त संदीप लाड से जबरन वसूली करते थे।
संदीप के रुपये देने से मना करने पर बहस होने लगी और तीन में से एक केतन निकम ने देशी पिस्तौल से लाड पर गोली चला दी जिससे उसकी मौत हो गई।
पुलिस तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।