छह वर्षीय बेटी की बेदर्दी से हत्या, हत्यारे माता पिता काे उम्र कैद

कृष्णानगर,! पश्चिम बंगाल में यहां की एक अदालत ने अपनी बेटी की हत्या करने वाले एक दंपत्ति काे आज उम्र कैद की सजा सुनाई। इन दोनोंं ने पिछले वर्ष अपनी छह वर्षीय बेटी की बेदर्दी से हत्या कर दी थी।

Update: 2017-04-04 22:28 GMT

कृष्णानगर,! पश्चिम बंगाल में यहां की एक अदालत ने अपनी बेटी की हत्या करने वाले एक दंपत्ति काे आज उम्र कैद की सजा सुनाई। इन दोनोंं ने पिछले वर्ष अपनी छह वर्षीय बेटी की बेदर्दी से हत्या कर दी थी। 

पुलिस रिकार्ड के अनुसार अविजित दास की शादी प्रियंजका दास से हुई थी आैर इन दाेनोंं की एक बेटी भी थी जो छह वर्ष की थी। इसके बाद अविजित दास ने दूसरी महिला मैातुशी दास से शादी कर ली थी। प्रियंजका दास ने अपने पति के खिलाफ कोर्ट केस कर रखा था। माैतुशी और अविजित ने पिछले साल नौ अप्रैल को इस बच्ची की बेरहमी से हत्या कर दी थी। 
कृष्णानगर के अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश जिमुत बाहन दास ने कल इन दोनों को दोषी करार दिया और धारा 302 के तहत उम्र कैद की सजा सुनाई। 

Tags:    

Similar News