जमीन के रंजिश में चलते बच्चे की हत्या

उत्तर प्रदेश में हरदोई के बिलग्राम क्षेत्र में आज भूमि संबंधी विवाद के चलते एक मासूम की हत्या कर दी गई जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए

Update: 2017-07-21 14:33 GMT

हरदोई। उत्तर प्रदेश में हरदोई के बिलग्राम क्षेत्र में आज भूमि संबंधी विवाद के चलते एक मासूम की हत्या कर दी गई जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि अलमापुर गांव निवासी रामाधार अौर रामलखन के बीच जमीन को लेकर रंजिश चल रही थी।

आज सुबह रामलखन ने खेत पर रामधार पर बांके से कई प्रहार किए और उसे मृत समझ कर उसके घर पहुंचकर मां नंदरानी पर हमला बोल दिया फिर स्कूल के बाहर सोनू पर बांके से हमला बोल दिया।

हमले में सोनू की मौके पर मृत्यु हो गई जबकि रामधार और नंदरानी गंभीर रुप से घायल हो गए।

घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। उन्होंने बताया कि आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Tags:    

Similar News