हत्या व लूट की वारदात को अंजाम देने वाले धरे

सेक्टर 21ए पुलिस चौकी के पास 5 मई की रात बैंककर्मी कमल किशोरी की चाकू मारकर हत्या और लूट की वारदात में सीआईए बडख़ल टीम ने राहुल निवासी डबुआ सब्जी मंडी और अमर सिंह निवासी एसजीएम नगर को गिरफ्तार किया है;

Update: 2017-05-25 13:04 GMT

फरीदाबाद। सेक्टर 21ए पुलिस चौकी के पास 5 मई की रात बैंककर्मी कमल किशोरी की चाकू मारकर हत्या और लूट की वारदात में सीआईए बडख़ल टीम ने राहुल निवासी डबुआ सब्जी मंडी और अमर सिंह निवासी एसजीएम नगर को गिरफ्तार किया है।

कमल की हत्या में प्रयुक्त चाकू को छिपाने के जुर्म में पुलिस ने हत्यारोपियों के साथी रोहित निवासी डबुआ सब्जीमंडी को गिरफ्तार कर आला कत्ल भी बरामद कर लिया। इंद्रा कॉलोनी निवासी कमल कुमार यस बैंक की ग्रेटर कैलाश शाखा में तैनात थे।

पांच मई की रात करीब साढ़े बारह बजे वह अनंगपुर निवासी एक क्लाइंट के यहां से डीलिंग कर लौटे थे। ओल्ड मेट्रो स्टेशन के पास ऑटो से उतरकर पैदल ही घर जा रहे थे। सेक्टर 21ए चौकी से कुछ दूरी पर अज्ञात लोगों ने जांघ पर चाकू मार कर उन्हें घायल कर दिया था और पर्स मोबाइल आदि लूट कर फरार हो गए थे। ब्लाइंड मर्डर में पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला था। 

पेशेवर झपटमारों की लिस्ट बनाकर खोज की गई 

बडख़ल क्राइम ब्रांच इंचार्ज इंस्पेक्टर विमल कुमार ने हत्यारों की खोज के लिए पेशेवर झपटमारों की सूची तैयार की। इनमें से कितने बदमाश हाल ही में जेल से बाहर आए हैं उनकी जानकारी इका की गई। करीब पंद्रह बदमाशों की सूची सामने आई जो कुछ ही दिन पहले जेल से बाहर आए थे, इन बदमाशों पर नजर रखी गई। इनमें अमर और राहुल की गतिविधियां संदिग्ध लगीं। उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो वारदात अंजाम देना कुबूल किया।  
हत्या, लूट  व दुष्कर्म में सजायाफ्ता हैं आरोपी 

पुलिस आयुक्त डॉ. हनीफ कुरैशी ने बताया कि अमर और राहुल हत्या, दुष्कर्म के मामले में सजा या ता हैं, दोनों हाईकोर्ट से जमानत पर हैं। यह दोनों राजस्थान के रावतसर थाना क्षेत्र में हुई हत्यायक्त बोलेरो लूट मेें भगोड़ा घोषित हैं। डबुआ मंडी में आढ़त चलाने वाला रोहित भी 2012 में कोतवाली क्षेत्र में हुई एक लूट में सजाया ता है, वह भी हाईकोर्ट से जमानत पर है।

Tags:    

Similar News