10 वर्षीय बच्चे का अपहरण

गांव सौनहद निवासी 10 वर्षीय बच्चे का गाडी सवार दो युवकों द्वारा अपहरण किए जाने का मामला सामने आया है;

Update: 2017-07-07 11:54 GMT

होडल। गांव सौनहद निवासी 10 वर्षीय बच्चे का गाडी सवार दो युवकों द्वारा अपहरण किए जाने का मामला सामने आया है। घटना के बाद जब अपहरणकर्ताओं ने बच्चे से उसके पिता का नाम पूछा तो गाड़ी में सवार युवक बच्चे को रास्ते में डालकर फरार हो गए। जिसमें बच्चा घायल हो गया। घटना बीती देर सायं की बताई गई है। घटना के बाद बच्चे के परिजनों ने मामले से थाना पुलिस को अवगत कराया।

जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों से पूछताछ की है। इस घटना से गांव में दहशत व्याप्त है। गांव सौनहद निवासी अमर सिंह ने बताया कि उसका 10 वर्षीय पुत्र सीताराम कक्षा चौथी का छात्र है। बीती देर सायं सीताराम मोहल्ले के बच्चों के साथ खेलने के बाद घर लौट रहा था। उसी समय गाड़ी सवार दो युवकों ने सीताराम को पकड़कर गाड़ी में डाल लिया और फरार हो गए।

अभी अपहरणकर्ता कुछ ही दूर चले थे कि उन्होंने सीताराम से उसके पिता का नाम पूछ लिया जिस पर बच्चे ने बता दिया। बस उसी समय युवकों ने सीताराम को गांव से बाहर के रास्ते पर चलती गाड़ी से धक्का दे दिया और मौके से फरार हो गए। गांव में रात के समय हुई इस घटना के बाद हडकंप मच गया। 

बच्चे ने जब इस घटना की आपबीती परिजनों को बताई तो रौंगटे खडे हो गए। ग्रामीणों और परिजनों ने मामले की सूचना थाना पुलिस को दी है जिस पर पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है। 
 

Tags:    

Similar News