बच्ची से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
राजधानी के दक्षिण पूर्वी जिले के गोविंदपुरी इलाके के चार साल की नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने हालांकि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है;
नई दिल्ली। राजधानी के दक्षिण पूर्वी जिले के गोविंदपुरी इलाके के चार साल की नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने हालांकि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
शुरूआती जांच से पता चला है कि आरोपी पीड़िता के पिता का दोस्त है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी की पहचान ग्वालियर निवासी अविलाश के रूप में की गई, जिसने गुरूवार रात को दोस्त के ही घर पर बच्ची के साथ दुष्कर्म को अंजाम दिया।
उन्होंने बताया कि घटना वाली रात बच्ची के पिता के साथ बैठकर अविलाश शराब पी रहा था और जब बच्ची को पिता नशे में धुत्त हो गया तो अविलाश बच्ची को अपने साथ लेकर छत पर चला गया। छत पर अविलाश ने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया और उसी दौरान बच्ची के रोने से उसके पिता की नींद खुद गई। बच्ची का पिता जब छत पर पहुंचा, तो वहां अविलाश को उसके साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखा। इसके बाद पिता ने शोर मचाकर आसपास के लोगों को बुला लिया, जिसके बाद आरोपी की पिटाई कर दी गई। हालांकि भीड़ में किसी व्यक्ति ने मामले की सूचना पुलिस को दी और सूचना पर पहुंची गोविंदपुरी थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई, जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि बच्ची के पिता भी मूलरूप से ग्वालियर के हैं और अविलाश ग्वालियर में पीड़िता का पड़ोसी था, जिस कारण उसके पिता से आरोपी की दोस्ती हुई थी। बच्ची की मां अपने पति से अलग रहती थी, जिसके बाद वह अपने पिता के साथ ही रह रही है।