खट्टर 87 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर कल (सोमवार) नारनौल जिले में लगभग 87 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन करेंगे।
चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर कल (सोमवार) नारनौल जिले में लगभग 87 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन करेंगे।
इन सभी परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास एक ही साथ लघु सचिवालय, नारनौल के नजदीक स्थित सभागार भवन परिसर में होगा।इसके बाद मुख्यमंत्री सभागार भवन में नागरिकों की समस्याएं सुनेंगे।
एक सरकारी प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए आज यहां बताया कि मुख्यमंत्री सभागार से ही गांव पटीकरा में लगभग 25 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हुए आयुर्वेद काॅलेज एवं अस्पताल का उद्घाटन करेंगे।
सतनाली में लगभग 11 करोड़ 16 लाख रुपये की लागत से तैयार राजकीय काॅलेज का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा गांव भोजावास में लगभग छह करोड़ रुपये की लागत तैयार आईटीआई का उद्घाटन करेंगे।
प्रवक्ता के अनुसार मुख्यमंत्री महेंद्रगढ़ में लगभग पांच करोड़ 80 लाख रुपये की लागत से राजकीय आईटीआई में एक विंग का उद्घाटन करेंगे।
महेंद्रगढ़ के खेल स्टेडियम में लगभग तीन करोड़ 60 लाख रुपये की लागत से तैयार स्विमिंग पूल का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा गांव सुंदरह में लगभग दो करोड़ 36 लाख रुपये की लागत से तैयार 33 के.वी. सब स्टेशन का उद्घाटन करेंगे और गांव पाली में दो करोड़ 17 लाख रुपये की लागत से तैयार 33 के.वी. सब स्टेशन का उद्घाटन करेंगे।