खट्टर ने शाह की रैली से पहले मोटरसाइकिल चलाकर जायजा लिया

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बुधवार को जींद में मोटरसाइकिल चला कर युवा हुंकार रैली की तैयारियों की जायजा लिया;

Update: 2018-02-14 23:56 GMT

चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बुधवार को जींद में मोटरसाइकिल चला कर युवा हुंकार रैली की तैयारियों की जायजा लिया। गुरुवार को इसे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष अमित शाह संबोधित करेंगे। सत्तारूढ़ भाजपा रैली में कम से कम एक लाख मोटरसाइकिलें आने की उम्मीद कर रही है।

मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से उतरकर मोटरसाइकिल चलाते हुए रैली स्थल तक गए। उनके साथ कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ओ.पी. धनकड़ और अन्य लोग थे।

सैकड़ों सुरक्षा कर्मी जींद में तैनात किए गए हैं। 

Full View

Tags:    

Similar News