खड़गे ने मध्यप्रदेश के मतदाताओं से की मतदान की अपील

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मध्यप्रदेश की जनता से आज अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की है;

Update: 2023-11-17 09:43 GMT

भोपाल। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मध्यप्रदेश की जनता से आज अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की है।

श्री खड़गे ने सुबह एक्स पर पोस्ट किया, ''मध्यप्रदेश के साढ़े आठ करोड़ लोग आज जीतेंगे, क्योंकि वे परिवर्तन के लिए एकजुट हैं। हमारा पहली बार वोट डालने वाले युवाओं से आग्रह है कि वे इस बदलाव के आंदोलन में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेकर, मतदान अवश्य करें। रोज़गार के नए आयाम आपका इंतज़ार कर रहें हैं और आप प्रदेश के भर्ती घोटालों से मुक्ति पाएंगे।''

उन्होंने महिलाओं, किसानों, मजदूरों, दलितों और आदिवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी वोटिंग बटन पर हाथ बढ़ाकर अपने लोकतांत्रिक अधिकार का उपयोग करें।

Full View

Tags:    

Similar News