केविन कॉस्टनर अमेरिकी राजनीति से खुश नहीं
अभिनेता-फिल्म निर्माता केविन कॉस्टनर अमेरिकी 'राजनीतिक परिदृश्य' से खुश नहीं हैं;
लॉस एंजिलिस। अभिनेता-फिल्म निर्माता केविन कॉस्टनर अमेरिकी 'राजनीतिक परिदृश्य' से खुश नहीं हैं। वेराइटी डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार ऑस्कर पुरस्कार विजेता ने कहा, "राजनीतिक परिदृश्य को मैं पहचान नहीं पा रहा हूं और इस हालत में होने के लिए हम सभी को शर्म आनी चाहिए।"
उन्होंने कहा, "यह सब एक रात में बदल सकता है, किसी वोट की वजह से नहीं बल्कि यह तभी होगा जब लोग कहेंगे, मैं अपने बारे में सोचने से ज्यादा कुछ और करना चाहता हूं। यही लोकसेवा की परिभाषा है।"
कॉस्टनर को जल्द ही बदलाव की उम्मीद भी नहीं है। उन्होंने कहा "यह मानव जाति का सबसे बड़ा प्रयोग है : अमेरिका। अमेरिका के बारे में महान विचार अभी भी मौजूद है, यह अभी भी यहां है। लोग अभी भी यहां आना चाहते हैं, लेकिन हम शायद ही किसी भी चीज में पहले स्थान पर हैं जो मायने रखता हो और फिर भी हम खुद को लेकर दंभ के विचार में रहते हैं।"
उन्होंने कहा, "हम इस बात पर अतिश्योक्ति करते हैं कि हम क्या हैं। हमारे पास हर वो चीज है जो महान है और हममें वो सारी बाते हैं जो इंसानों में होती हैं। लेकिन हमारा स्वार्थ हमारे महान बनने के मौके को छीन रहा है।"
कॉस्टनर ने 2008 में बराक ओबामा के लिए प्रचार किया था। राष्ट्रपति के लिए मिशेल ओबामा के नाम पर विचार के बारे में पूछे जाने पर कॉस्टनर ने कहा, "मिशेल अविश्वसनीय रूप से उज्जवल और स्पष्ट हैं और परिणाम स्वरूप उसके पास अच्छा निर्णय और अनुभव है। वह (राष्ट्रपति) क्यों नहीं हो सकती हैं?"