केरल : लातवियाई महिला की तलाश में मदद का मंत्री का आश्वासन

केरल के पर्यटन मंत्री कडकमपल्ली सुरेंद्रन ने बुधवार को लापता लातवियाई महिला की तलाश के लिए सभी तरह की मदद का भरोसा दिया है;

Update: 2018-03-21 23:27 GMT

तिरुवनंतपुरम। केरल के पर्यटन मंत्री कडकमपल्ली सुरेंद्रन ने बुधवार को लापता लातवियाई महिला की तलाश के लिए सभी तरह की मदद का भरोसा दिया है। महिला बीते बुधवार को यहां से लापता हुई थी। पर्यटन मंत्री ने यह भरोसा लिगा स्क्रोमाने के संबंधियों व दोस्तों को दिया है। इन लोगों ने मंत्री से मिलकर मदद की मांग की थी।

स्क्रोमाने बाल्टिक राष्ट्र की निवासी है। वह अवसाद की शिकायत बाद अपनी बहन इल्जी के साथ राजधानी के बाहरी इलाके में स्थित एक अस्पताल में आयुर्वेदिक इलाज के लिए केरल आई थीं।

वह बीते बुधवार से लापता हैं। उन्होंने कथित तौर पर प्रसिद्ध पर्यटन स्थल कोवलम से एक ऑटोरिक्शा की सवारी की आर उसके बाद से ही वह गायब हैं। उनके पास पासपोर्ट व मोबाइल फोन भी नहीं है।

स्क्रोमाने के पति ने 500 पोस्टर छपवाएं हैं और इसे कोल्लम के आसपास के इलाकों में चिपकाया है। वह लोगों से उनकी तलाश के लिए मदद का अनुरोध कर रहे हैं। 

Full View

Tags:    

Similar News