केरल: आईयूएमएल के उम्मीदवार खादर ने वेंगारा उपचुनाव जीता

इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) के उम्मीदवार के.एन.ए. खादर ने रविवार को 23,000 से ज्यादा मतों के अंतर से वेंगारा उपचुनाव जीत लिया है। ;

Update: 2017-10-15 11:32 GMT

मलप्पुरम।  इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) के उम्मीदवार के.एन.ए. खादर ने रविवार को 23,000 से ज्यादा मतों के अंतर से वेंगारा उपचुनाव जीत लिया है। 

आईयूएमएल प्रमुख पी.के. कुन्हलिकुट्टी के अप्रैल में मल्लपुरम से लोकसभा सांसद चुने जाने के बाद यह सीट खाली हो गई थी। उन्होंने कहा कि मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने सारे दांव-पेंच खेले, लेकिन हम जानते थे कि क्या परिणाम आएगा। कुन्हलिकुट्टी ने 2016 विधानसभा चुनाव में 38,000 से ज्यादा मतों के अंतर से वेंगारा सीट जीती था। 

Full View

Tags:    

Similar News