केरल : पुराने नोटों के साथ पांच गिरफ्तार
केरल में कोच्चि जिले के कुम्बालम टोल प्लाजा के निकट आज पुलिस ने बंद हो चुके एक हजार और पांच सौ 2.30 करोड़ रुपयों के साथ पांच लोगों को गिरफ्तार किया;
By : एजेंसी
Update: 2017-07-23 17:03 GMT
कोच्चि। केरल में कोच्चि जिले के कुम्बालम टोल प्लाजा के निकट आज पुलिस ने बंद हो चुके एक हजार और पांच सौ 2.30 करोड़ रुपयों के साथ पांच लोगों को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किये लोगों की पहचान अब्दुल जलील (55), राम बी (41), सथयान (54),जॉन (51) और जयचंद्रन के रूप में की गई है।
सूत्रों ने बताया खुफिया सूचना के आधार पर कार्यवाई की गयी जिसमें 2.30 करोड़ के बंद हो चुके 500 और 1000 के नोट बरामद किये गए।